Russia Ukraine conflict: अमेरिकी प्रतिबंधों से भड़का रूस, कहा- करारा जवाब मिलेगा
ABP News
Russia Ukraine conflict: यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
Russia Ukraine conflict: अमेरिकी प्रतिबंधों से रूस भड़क गया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन प्रतिबंधों पर ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ देखने को मिलेंगी. हालांकि हम अमेरिकी पक्ष के लिए संवेदनशील है. यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो वित्तीय संस्थाओं, वीईबी और रूसी मिलिट्री बैंक के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाया है. बाइडन ने ये भी कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था से हटाया जा रहा है. साथ ही रूस के उच्च वर्ग और उनके परिवारों पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.