
Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ समय बाद करेंगे देश को संबोधित, रूस-यूक्रेन विवाद पर कर सकते बड़ी घोषणा
ABP News
Russia Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने से रूस-यूक्रेन का विवाद चरम पर पहुंच गया है.
Russia Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज रात 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार) देश को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन रूस द्वारा यूक्रेन को लेकर उठाए गए नए कदम पर होगा.
बता दें रूस यूक्रेन विवाद तब चरम पर पहुंच गया जब एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) में रूस समर्थित अलगाववादी दो क्षेत्रों- ‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता दे दी है. इतना ही नहीं पुतिन ने रूसी बलों को पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में ‘‘शांति बनाए रखने’’ का आदेश दिया है. इस आदेश को दोनों क्षेत्रों में रूसी सेना की तैनाती के तौर पर देखा जा रहा है.