
Russia-Ukraine मामले पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई करेगा इंटरनेशनल कोर्ट, बद से बदतर होते जा रहे हालात
ABP News
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय 7 और 8 मार्च, 2022 को यूक्रेन-रूस संकट पर हाइब्रिड प्रारूप में सार्वजनिक सुनवाई करेगा.
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय 7 और 8 मार्च, 2022 को यूक्रेन-रूस संकट पर हाइब्रिड प्रारूप में सार्वजनिक सुनवाई करेगा. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी है. इसमें कहा गया, "अनंतिम उपायों के संकेत के लिए सुनवाई यूक्रेन द्वारा प्रस्तुत अनुरोध को समर्पित होगी." इसके अनुसार, रूसी विदेश मामलों के मंत्री को तत्काल संचार के रूप में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष न्यायाधीश जेई डोनोग्यू ने कहा, "मैं रूसी संघ का ध्यान इस तरह से कार्य करने की आवश्यकता की ओर आकर्षित करता हूं कि अनंतिम उपायों के अनुरोध पर न्यायालय जो भी आदेश दे, उसे उचित प्रभाव के लिए सक्षम कर सके."
कोर्ट ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग, नरसंहार के अपराध की रोकथाम और सजा पर कन्वेंशन के तहत नरसंहार के आरोपों (यूक्रेन बनाम रूसी संघ) से संबंधित मामले में सोमवार 7 मार्च और मंगलवार 8 मार्च 2022, को सार्वजनिक सुनवाई करेगा." बता दें कि रूसी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रुक किया था और अब यूक्रेन के अनुरोध पर ही कोर्ट सुनवाई करने वाला है.