
Russia से तनाव के बीच Ukraine की कई सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर हमला, बैंकिंग एप्स भी ठप
ABP News
Ukraine Crisis: ग्राहकों ने शिकायत की है कि बैंक के एप्स ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे ऑनलाइन भुगतान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Ukraine Crisis: रूस से तनाव के बीच यूक्रेन की दो सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर हमला हुआ है. यूक्रेन ने बताया है कि देश के रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के साथ-साथ दो राज्य बैंकों की साइटों पर साइबर हमला है, जिससे बैंकिंग से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो गए हैं. यूक्रेन ने संभावना जताई है कि साइबर हमलावर रूसी मूल के हो सकते हैं.
प्रभावित वेबसाइटों में Oschadbank राज्य बचत बैंक और Privat24 देश के दो सबसे बड़े वित्तीय संस्थान शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर एक त्रुटि संदेश दिखाया गया, जिसमें कहा गया था कि साइट "तकनीकी रखरखाव से गुजर रही है."
More Related News