Russell’s Viper Snake: क्या हुआ जब पटना के गंगा घाट पर आ गया विश्व का तीसरा खतरनाक सांप? देख के ही हो जाएगी सिहरन
ABP News
सांप को देखने के बाद पहले तो बच्चों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पुलिस को देखकर सांप को फिर से पानी में फेंक दिया. बाद में नाव पर चढ़कर सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज ने उस सांप को निकाला.
पटनाः ‘रसेल्स वाइपर’ (Russell’s Viper) विश्व का तीसरा सबसे खतरनाक सांप है. इसे देखते ही सिहरन होने लगेगी. पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर जब यह खतरनाक सांप अचानक आ गया तो लोग देखने के लिए कौतूहल हो गए तो वहीं दूसरी ओर इसका वीडियो भी बनाने लगे. इसकी जानकारी सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज को दी गई. काफी मशक्कत के बाद सांप को एक डब्बे में रखा गया. इस दौरान गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंची. सांप को पटना के चिड़ियाघर में जमा करने की बात कही गई. दरअसल, बिहार में बाढ़ से कई जिले तबाह हैं. ऐसे में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर यह सांप आ गया. सांप को देखने के बाद पहले तो बच्चों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. बच्चों ने काफी हुड़दंग भी किया और पैसे की डिमांड करते रहे. पुलिस को देखकर तो बच्चों ने सांप को फिर से पानी में फेंक दिया. बाद में नाव पर चढ़कर सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज ने उस सांप को निकाला.More Related News