Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती, इस वजह से आई तेजी
ABP News
Dollar Rupee Rate: इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में रुपया 75.97 के भाव पर खुला और कुछ ही देर में मजबूती के साथ 75.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया है. कल के मुकाबले ये तेजी के साथ खुला भी है.
Rupee Rate: भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की मजबूती के साथ 75.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हो रहा है.
डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूतीअंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.97 के भाव पर खुला और थोड़ी ही देर में मजबूती के साथ 75.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया है. इस तरह शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ टिका रहा. पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 76.16 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.