Runway 34 Box Office: पहले वीकेंड पर अजय देवगन की 'रनवे 34' ने कितनी कमाई की? आंकड़े जान हैरत में पड़ जाएंगे
ABP News
Runway 34 Box Office: बादशाहो को छोड़ अजय देवगन की इससे पहले रिलीज़ हुई 9 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल रही हैं. लेकिन रनवे 34 देखने थिएटर में लोग कम ही जा रहे हैं.
Runway 34 Box Office Collection Day: हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म 'रनवे 34' को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. हालांकि पहले वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई अजय देवगन की पिछली कई फिल्मों से कम रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रनवे 34' ने रविवार को रिलीज़ के तीसरे दिन करीब 6 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 3.25 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपये की ठीक ठाक कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की इस फिल्म की टक्कर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 से थी.