![Runaway Lugaai Trailer: रजनी का प्यार, हो गया फरार, आखिर क्यों घर से भागी उसकी लुगाई? देखें ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/31130bea61dfc2a18bf13e0673580635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Runaway Lugaai Trailer: रजनी का प्यार, हो गया फरार, आखिर क्यों घर से भागी उसकी लुगाई? देखें ट्रेलर
ABP News
Runaway Lugaai Trailer: 'रनवे लुगाई' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ये सीरिज मैक्स प्लेयर पर 18 मई को रिलीज होगी. इसमें नवनीत कस्तुरिया, रुही सिंह, संजय मिश्रा, रवि किशन, आर्य बब्बर और पंकज झा मुख्य भूमिका में हैं.
वेब सीरिज 'रनवे लुगाई' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ये सीरिज मैक्स प्लेयर पर आने वाली है. करीब दो मिनट चार सेकेंड का ट्रेलर काफी मनोरंजक है. इसमें रजनीकांत सिंहा की कहानी दिखाई है जो कि एक विधायक का बेटा है. वो अपने बाप के सामने कुछ खास कर नहीं पाता है और हमेशा उनके कहे अनुसार ही काम करना पड़ता है. उसके बाद वो बुलबुल से शादी करने का फैसला करता है जो काफी बोल्ड है लेकिन वो ज्यादा दिन खुश नहीं रह पाता. बुलबुल घर से भाग जाती है. इसके बाद क्या बुलबुल घर वापसी आती है? या नहीं आती है? वो क्यों भाग जाती है? ये सब सीरिज देखने के बाद पता लगेगा.More Related News