Ruckus in State Assemblies: वो मौके जब राज्यों की विधानसभाओं में चले लात-घूंसे, स्पीकर पर फेंकी गई थी कुर्सी
ABP News
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को बीजेपी और टीएमसी विधायकों में जमकर हाथापाई हुई. आइए आपको बताते हैं, उन घटनाओं के बारे में जब देश की विधानसभाओं में विधायकों के बीच लात-घूंसे चले.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को बीजेपी और टीएमसी विधायकों में जमकर हाथापाई हुई. जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक के कपड़े फाड़ दिए गए और टीएमसी विधायक की नाक पर चोट आई है. बीजेपी विधायक बीरभूम हिंसा मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे. वे वेल में आ गए इसके बाद विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद टीएमसी विधायकों ने आपा खो दिया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आइए आपको बताते हैं, उन घटनाओं के बारे में जब देश की विधानसभाओं में विधायकों के बीच लात-घूंसे चले.
1. साल 2012 में चिटफंड पर टीएमसी और सीपीएम में झड़प: यूं तो टीएमसी और सीपीएम के बीच हिंसक घटनाओं का लंबा दौर रहा है. लेकिन दोनों के बीच साल 2012 में चिटफंड को लेकर झड़प हुई थी.