![Rubina Dilaik Photo: फैन की इस हरकत पर बुरी तरह से भड़कीं रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/386878679d11538f46a0bcad1f83307d_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rubina Dilaik Photo: फैन की इस हरकत पर बुरी तरह से भड़कीं रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़
ABP News
Rubina Dilaik Slams Fan: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Edited Photo) की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके चलते एक्ट्रेस ने फैन की पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लगाई है.
Rubina Dilaik Slams Fan For Shared Her Edited Photo: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को बेबाकी के लिए जाना जाता है. हालांकि अपने स्वभाव के कारण सोशल मीडिया पर उनको बाकी सेलेब्स की तरह ही ट्रोल भी होना पड़ता है. वैसे देखा जाए तो इस बात से रुबीना को कोई फर्क भी नहीं पड़ता है क्योंकि वो अपने अनुसार अपनी लाइफ जीना पसंद करती हैं. हाल ही में एक फैन ने एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Edited Photo) की फोटो से छेड़छाड़ की है. अब रुबीना ने फैन की इस हरकत को देखते हुए उसे आड़े हाथ लिया है. एक मैसेज के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Instagram Story) ने एक पोस्ट शेयर की.
रुबीना दिलैक ने अपने पोस्ट (Rubina Dilaik Post) को शेयर करते हुए लिखा कि उस जीनियस से मैं मिलना चाहती हूं जिसने लेफ्ट वाली पिक्चर को एडिट किया है. साथ ही उससे ये भी पूछना चाहूंगी कि अपनी लाइफ में वो कितनी बार पिट चुका है. बता दें लेफ्ट वाली फोटो रुबीना दिलैक की डेब्यू के दिनों की है उस दौरान वो मिस शिमला बनी थीं. रुबिना दिलैक बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर भी रह चुकी हैं. आखिरी बार वो शो शक्ति अस्तित्व (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki) के एहसास में नजर आई थीं.