RTO में फिर शुरू हुआ Driving License बनाने का काम, यहां मिल रही होम डिलीवरी की भी सुविधा!
Zee News
उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम RTO में शुरू हो गया है. हालांकि अभी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं, लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी इंतजार करना होगा. लाइसेंस रीन्यूअल का काम भी अभी नहीं शुरू हुआ है.
Driving License News Update: उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम RTO में शुरू हो गया है. हालांकि अभी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं, लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी इंतजार करना होगा. लाइसेंस रीन्यूअल का काम भी अभी नहीं शुरू हुआ है. ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा दूसरी सर्विसेज जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की भी शुरुआत हो चुकी है. ड्राइविंग लाइसेंस का काम 31 मई से ही शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में RTO ट्रांसपोर्टनगर पहले स्थाई लाइसेंस आवेदकों को तीन शिफ्टों में बुला रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है. जिन लोगों ने स्लॉट पहले से बुक कर रखे हैं उन्हें इन तीन शिफ्ट में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस का काम पूरा करना है. यहां रोजाना 180 ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लक्ष्य रखा गया है.More Related News