![RT-PCR की जांच रिपोर्ट निगेटिव और फिर भी कोरोना के लक्षण? जानिए CT Scan कराएं या नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/c25bd85d834658cf90c9281a5affd725_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RT-PCR की जांच रिपोर्ट निगेटिव और फिर भी कोरोना के लक्षण? जानिए CT Scan कराएं या नहीं
ABP News
RT-PCR जांच में रिपोर्ट के निगेटिव आने के बावजूद अगर आपके अंदर कोरोना के लक्षण हैं, तब क्या करें. ये सवाल CT Scan के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण हो जाता है. CT Scan के खतरों से विशेषज्ञों ने आगाह कर दिया है, लेकिन उसे कब कराना चाहिए.
कोरोना वायरस की चपेट में आकर संक्रमित होनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई हजार लोग खतरनाक वायरस की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार रहे हैं. ऐसी चिंताजनक स्थिति में लोग खतरनाक कोरोना वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया की मदद से भी नए लक्षण और स्थिति की गंभीरता के सिलसिले में खुद को शिक्षित कर रहे हैं. हालांकि, कुछ सवाल लोगों को अभी भी परेशान कर रहा है, जैसे RT-PCR जांच कितना प्रभावी है? क्या होगा अगर रिपोर्ट निगेटिव हो और शख्स में अभी भी लक्षण जाहिर हो रहे हों? सीटी स्कैन कब कराएं और क्या सीटी स्कैन सुरक्षित है? लोगों के शक को दूर करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विवेक चौकसे ने सभी सवालों के जवाब दिए. RT-PCR टेस्ट निगेटिव, फिर भी कोविड-19 के लक्षण, क्या करें?अगर आपका RT-PCR टेस्ट निगेटिव है और आपको अभी भी कोविड-19 के लक्षण का अनुभव हो रहा है, तो जरूरी है कि अपने डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि कभी-कभी RT-PCR टेस्ट अविश्वसनीय होता है. इसलिए अपने लक्षणों को चेक करें और होम आइसोलेशन में चले जाएं. इस दौरान अगर आपके अंदर कोविड-19 के लक्षण हैं, तब कुछ बातों का ख्याल रखें:More Related News