'RSS-BJP के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट करने के लिए चल रही बातचीत', शरद यादव से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी
ABP News
राहुल गांधी ने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद शरद यादव को राजनीतिक गुरु बताया.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट करने और इसकी रूपरेखा और क्रियान्वयन पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी ने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद शरद यादव को राजनीतिक गुरु घोषित किया. जब मीडिया ने शरद यादव से पूछा कि क्या राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, तो यादव ने कहा, क्यों नहीं? अगर कोई चौबीसों घंटे कांग्रेस चलाता है तो वह राहुल गांधी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. तभी कुछ बड़ा हो सकता है.
राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की सियासी चर्चाओं पर कहा कि हम इसके बारे में देखेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शरद यादव ने जो कहा, उससे मैं सहमत हूं कि देश बहुत खराब स्थिति में हैं. नफरत फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है. हमें देश को एक साथ लाना है और भाईचारे की राह पर चलना है. यही हमारे इतिहास का हिस्सा रहा है. वायनाड के सांसद ने आगे आरोप लगाया कि पिछले दो-तीन वर्षों में मीडिया संस्थानों, BJP नेताओं, आरएसएस ने 'सच्चाई छुपाई है'.