RSS ने बनाया देश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर? झूठा है ये दावा
The Quint
Covid Care Centre।वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि इंदौर का कोविड केयर सेंटर का संचालन प्रशासन कर रहा है, इसे आरएसएस ने नहीं बनवाया। झूठा है ये दावा।Covid care centre in indore is running by administration not RSS।
सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि RSS ने देश का सबसे बड़ा 6000 बेड्स वाला कोविड सेंटर मध्य प्रदेश के इंदौर में बनाया है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये बात सच है कि इंदौर में 6000 बेड्स वाला कोविड सेंटर बन रहा है. फिलहाल इस सेंटर में 600 बेड हैं. लेकिन, ये आरएसएस ने नहीं बनवाया है.दावासोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है. इसमें लिखा है- RSS has build 6000 bed covid care centre and 4 oxygen plants in Indore. हिंदी अनुवाद - आरएसएस ने इंदौर में 6000 बेड्स वाला कोविड केयर सेंटर और 4 ऑक्सीजन प्लांट बनवाए. पहली तस्वीर ड्रोन से क्लिक की गई है. वहीं दूसरी तस्वीर में मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर का बोर्ड दिख रहा है.बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता वनथी श्रीनिवासन ने भी यह ग्राफिक ट्विटर पर शेयर कियापोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर इस दावे के साथ ये ग्राफिक शेयर कर रहे हैं कि आरएसएस ने इंदौर में देश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनवाया. ये दावा करते पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.पड़ताल में हमने क्या पायादावे से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड गूगल सर्च करने से हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग में बने कोविड सेंटर का संचालन इंदौर प्रशासन कर रहा है. रिपोर्ट में ऐसा उल्लेख कहीं भी नहीं है कि ये कोविड सेंटर आरएसएस ने बनवाया.न्यूज एजेंसी ANI की 22 अप्रैल, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के राधा स्वामी सत्संग के मैदान को 600 बेड्स वाले कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है. आगे यहां बढ़ाकर बेड्स की संख्या 6000 की जाएगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्संग का धन्यवाद दिया है और बताया है कि सेंटर में आरएसएस के वॉलेंटियर भी काम कर रहे हैं.ANI की रिपोर्ट में भी कहीं ये उल्लेख नहीं है कि सेंटर आरएसएस ने बनवाया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 15 अप्रैल का एक ट्वीट हमें मिला. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राधा स्वामी सत्संग के सहयोग से कोविड सेंटर बनाया गया है. ऐसा कहीं उल्लेख नहीं है कि सेंटर आरएसएस ने बनवाया.पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ट्व...More Related News