RSS को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का नया प्लान, देशभर में शुरू होगा जवाहर बाल मंच का केरल मॉडल
ABP News
केरल कांग्रेस के नेता जीवी हरि को जवाहर बाल मंच का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था. अब इसका विस्तार किया जाएगा.
नई पीढ़ियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर बाल मंच (Jawahar Bal Manch) नाम से नया विभाग गठित किया है जो 7 से 17 साल के बच्चों के बीच काम करेगा. केरल कांग्रेस के नेता और बाल अधिकार कार्यकर्ता जीवी हरि (GV Hari) को जवाहर बाल मंच का प्रमुख बनाया गया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जीवी हरि ने बताया कि केरल कांग्रेस बीते 15 सालों से जवाहर बाल मंच चला रही है जिसके जरिए अब तक करीब ढाई लाख बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. हरि ने बताया कि इसकी कामयाबी को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इसकी जरूरत महसूस की गई जिसके बाद बीते साल पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. कांग्रेस पार्टी द्वारा आधिकारिक एलान के बाद अब देशभर मेंजवाहर बाल मंच के केरल मॉडल का विस्तार किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस की भी भूमिका होगी