RSS के चरित्रवान लोग कभी चने खाकर दौरे करते थे, आज ये लोग बेईमान कांग्रेसियों को BJP में ले जाते हैं: दिग्विजय सिंह
AajTak
MP News: दिग्विजय सिंह ने किसी का नाम लिए बिना बयान देते हुए कहा, ये वो लोग हैं जो चुनाव लड़कर पैसा कमाते हैं. धंधा करने राजनीति में आये हैं. ये लोग कुर्सी पर बैठने के बाद धंधा करते हैं. गरीब निर्दोष भले लोगों के लिए अब जगह नहीं बची. ये लोग अधिकारी कर्मचारियों को बेईमान बनाते हैं.
मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) को बेचारा कहा है. दिग्विजय ने एक मंच ने कहा कि बीजेपी वाले कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई.
दिग्विजय सिंह ने RSS को बेचारा कहते हुए बयान दिया, ''RSS के वरिष्ठ विचारक बेचारे नाथूलाल मंत्री जी, आर्यसमाजी जो RSS से जुड़े थे, आज वे कहां हैं? इन लोगों के परिवार का कोई भी व्यक्ति भाजपा जनसंघ में नहीं है. ये लोग चरित्रवान लोग थे, जो चने खाकर साइकिल चलाते थे और दौरे करते थे.
'अधिकारी-कर्मचारियों को बेईमान बनाते हैं'
दिग्विजय सिंह ने किसी का नाम लिए बिना बयान देते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो चुनाव लड़कर पैसा कमाते हैं. धंधा करने राजनीति में आए हैं. ये लोग कुर्सी पर बैठने के बाद धंधा करते हैं. गरीब-निर्दोष-भले लोगों के लिए अब जगह नहीं बची. ये लोग अधिकारी-कर्मचारियों को बेईमान बनाते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बेईमान बनाते हैं ... और बेईमान कांग्रेसियों को बीजेपी में ले जाते हैं.
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाला संविधान की शपथ लेता है. न्याय की शपथ लेता है. लेकिन जो संविधान का पालन न करे, वो ईश्वर को धोखा देता है.
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री पर आरोप
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.