RSS की तालिबान से तुलना पर जावेद अख्तर को मिला कानूनी नोटिस, अभी और बढ़ सकती है तकलीफ
Zee News
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक हालिया इंटरव्यू में तालिबान और हिंदू अतिवादियों के कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ कथित 'झूठी और अपमानजनक' टिप्पणी करने को लेकर शहर के एक वकील ने बुधवार को उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा. इस नोटिस में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा गया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने यह बयान एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में दिया था.
बढ़ सकती है जावेद की दिक्कतें वकील संतोष दुबे ने कहा कि यदि जावेद (Javed Akhtar) 'बेशर्त लिखित माफी' नहीं मांगते हैं और नोटिस मिलने के 7 दिनों के भीतर अपने सभी बयान वापस नहीं लेते हैं, तो वह 100 करोड़ रुपये की मानहानि की मांग करते हुए जावेद (Javed Akhtar) के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दायर करेंगे. बता दें कि दिग्गज स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.