RSMSSB VDO Exam 2021 Date : राजस्थान भर्ती परीक्षा का शेडयूल जारी, चार चरणों में होगी राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा
ABP News
RSMSSB VDO Exam 2021 Date, Admit Card : राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
RSMSSB VDO Exam 2021 Date: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, RSMSSB) के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (Rajasthan, village development officer exam) 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को प्रतिदिन दो पालियों में होगी. शेड्यूल के अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों को भरा जाएगा. कुछ दिनों पहले आरएसएमएसएसबी ने एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अतिरिक्त फॉर्म खारिज कर दिए थे. बोर्ड द्वारी जारी लिस्ट में उन अभ्यर्थियों के नाम थे जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए हैं, यह भी बताया गया था कि उनका कौन सा आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और कौन सा खारिज कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए वीडीयो के 3896 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.