RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें
ABP News
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कंप्यूटर अनुदेशकों के दस हजार से ऊपर पदों पर भर्ती के संबंध में जरूरी नोटिस जारी हुआ है. जानें क्या लिखा है नोटिस में.
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022 Important Notice Released: राजस्थान में निकली कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Computer Instructor) की बंपर भर्तियों के संबंध में राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने जरूरी नोटिस जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान (RSMSSB Rajasthan Recruitment 2022) के कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) पदों के लिए आवेदन कर रहे हों, वे पहले ये नोटिस जरूर देख लें. बता दें आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Basic Computer Instructor) और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Senior Computer Instructor) के दस हजार से ऊपर पदों पर भर्ती निकाली हैं. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स आवेदन कर रहे हैं.
क्या लिखा है नोटिस में –