RSMSSB Exam Dates 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां देखें शेड्यूल
ABP News
RSMSSB FO AFO Exam Schedule 2021: सिलेक्शन बोर्ड के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा 29 जनवरी 2022 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
RSMSSB Recruitment Exam 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन (Fireman) और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के हालिया नोटिस के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा 29 जनवरी 2022 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पिछले दिनों बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इन 629 पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उम्मीदवारों को लंबे समय से इस परीक्षा की तारीखों का इंतजार था. हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जल्द ही भर्ती परीक्षा से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. अगले कुछ सप्ताह में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्डजिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक नजर आ जाएगा. आवेदक अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.