
RSMSSB Computer Exam 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंप्यूटर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, देखें शेड्यूल
ABP News
RSMSSB Computer Recruitment 2021: पिछले दिनों कंप्यूटर के 250 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. यह भर्ती परीक्षा अगले महीने राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कंप्यूटर (Computer) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में नोटिस बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है. बोर्ड ने पिछले दिनों कंप्यूटर के 250 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी.
जानें कब होगी भर्ती परीक्षा? राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के नोटिस के मुताबिक कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक है.