![RRB NTPC Update: किसके बयान पर ‘फंसे’ पटना के खान सर? छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी या घटेंगी? पढ़ें सटीक जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/a16e51a4d2bec96180cfbd309cb658d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RRB NTPC Update: किसके बयान पर ‘फंसे’ पटना के खान सर? छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी या घटेंगी? पढ़ें सटीक जानकारी
ABP News
बिहार की राजधानी पटना से शुरू हुआ आंदोलन विकराल हो गया है. लगातार इस ओर रेलवे बातचीत के लिए भी तैयार है. कमेटी बना दी गई है. छात्रों की जो समस्या है उसे भी मांगा गया है.
पटनाः आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर बिहार में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पटना से शुरू हुआ यह आंदोलन इतना विकराल होगा ये किसी ने नहीं सोचा था. पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया समेत कई जिलों में उग्र प्रदर्शन के साथ ट्रेनें रोकी गईं. कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. स्थिति को देखकर समाधान की दिशा में रेलवे को पहल करनी पड़ी. इस पूरे मामले में पटना के खान सर समेत छह शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हो गई. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि अब रेलवे ने जो कदम उठाया है उससे मुश्किलें हल होंगी या फिर समस्या ज्यों कि त्यों रहेगी. अब तक क्या हुआ उसकी एक एक सटीक जानकारी यहां पढ़ें.
कैसे शुरू हुआ आंदोलन?