
RRB NTPC Result: आरा में छात्रों ने फूंक दी रेल, लोको पायलट ने भागकर बचाई जान, रिज्लट में धांधली से अभ्यर्थी हैं नाराज
ABP News
नाराज छात्रों ने आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियों की खिड़कियों को तोड़ दिया. फिर बोगियों में आग लगा दी. इस दौरान छात्रों का झुंड पूरी तरह बेकाबू हो गया और उन्होंने स्टेशन परिसर में खूब बवाल किया.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के परिणाम से नाराज छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. छात्रों ने मंगलवार को लगभग पांच घंटे से भी ज्यादा देर तक आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम रखा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन परिचालन बाधित रही. हंगामे के दौरान छात्रों ने कई ट्रेनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही कई पुलिस वालों पर गिट्टियों से हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया. ऐसे में छात्रों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.ट्रेन में छात्रों ने लगाई आग
बता दें कि रिज्लट में धांधली का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर तांडव किया है. आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स ने दो लाइन के बीच में गिट्टी फंसा दी. साथ ही हावड़ा-दिल्ली मेन रूट के पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रक रखकर कर आवागमन को बाधित कर दिया. छात्रों ने कई ट्रेनों पर पत्थरबाजी भी की. वहीं, आरा में खड़ी माल गाड़ी की इंजन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.