
RRB NTPC Result: अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, सरकार से कहा- जल्द समाधान करिए, नहीं तो...
ABP News
तेज प्रताप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ' हम चाहते हैं कि एनटीपीसी अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा.'
पटना: आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थियों में आक्रोश है. रिज्लट में धांधली का आरोप लगाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उग्र प्रदर्शन किया. इस वजह से कई ट्रेनों की रूट में परिवर्तन करना पड़ा. वहीं, तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं, इसके बावजूद वे अपनी मांग पर डटे हैं. मंगलवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिले में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस के सख्त रवैये का सामना करना पड़ा.
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात