
RRB NTPC Protest Live Update: रेलवे परीक्षा के विरोध में आज बिहार बंद, छात्र आंदोलन पर अब सियासत शुरू!
ABP News
Bihar Band: RRB-NTPC परीक्षा को बुलाए गए बिहार बंद के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. हाजीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Railway Exam Protest Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) समेत कई छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने बिहार बंद का समर्थन किया है. छात्रों के आंदोलन के जरिए अब सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल छात्रों की हितैषी साबित करने में जुट गई है.
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद (RJD), कांग्रेस (Congress), भाकपा (CPI) और माकपा (CPI-M) ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एक ब्यान जारी करके कहा, ‘‘बिहार में देश में सबसे ज्यादा युवा हैं और यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. केंद्र और बिहार सरकार द्वारा छात्रों को ठगा जा रहा है. सरकारें उनके लिए नौकरियों का वादा करती रहती है लेकिन जब वे नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो नीतीश कुमार सरकार उन पर लाठियां बरसाती है.’’