RRB-NTPC Exam: रेलवे ने RRB-NTPC और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लेवल वन एग्जाम पर रोक लगाई, कमिटी भी बनाई
ABP News
Railway Recruitment Board: रेल मंत्रालय ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के लेवल 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. छात्रों के विरोध के मद्देनजर ये फैसला रेल मंत्रालय ने लिया है.
Indian Railways: रेल मंत्रालय (Indian Railways) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB-NTPC) और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की लेवल 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. इसी के साथ पास हुए या फेल अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट देगी. छात्रों के विरोध के मद्देनजर रेलवे ने ये फैसला लिया है.
RRB-NTPC रिजल्ट पर हुआ हंगामाRRB-NTPC का रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्रों ने इसके विरोध में बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन किया है. बिहार में दो दिन से इसे लेकर भारी हंगामा बरपा है. छात्रों ने रेल ट्रैक पर ट्रेनें रोकी और रेलवे स्टेशनों पर भी कब्जा किया. छात्रों की मांग थी कि रिजल्ट पर रेलवे को दोबारा विचार करना चाहिए.