
RRB NTPC रिज़ल्ट में धांधली के आरोप पर बिहार में बवाल, राहुल-प्रियंका गांधी बोले- डबल इंजन सरकार का डबल अत्याचार
ABP News
RRB NTPC Results Issue: छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मुद्दे पर अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
Bihar RRB NTPC Results Issue: आरआरबी की ओर से आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 के परीक्षा के नतीजों में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थी बिहार में कई जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को शुरू हुआ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. कई जगहों पर रोल को रोका गया और पुलिस से भिड़ंत भी हुई. कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने सामने दिखाई पड़ रहे हैं, जबकि कई जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी भी भांजी. अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और वाटर कैनन से पानी की बौछार कर उन्हें तितर बितर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "अपने हक का रोज़गार मांगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने किया डबल अत्याचार. मेरा भारत ऐसा नहीं था!"