RRB Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी की यह अहम जानकारी, 15 से 18 दिसंबर तक होगी रेलवे मिनिस्ट्रियल कैटेगरी की परीक्षा
ABP News
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल स्टेज 2 स्टेनोग्राफी, टाइपिंग टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी और इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया है.
RRB MI Ministerial & Isolated Categories Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल स्टेज 2 स्टेनोग्राफी, टाइपिंग टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी और इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से अपना इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार शॉर्टलिस्टिंग स्टेटस, स्कोरकार्ड और क्वेश्चन पेपर भी चेक कर सकते हैं.इसके लिए बोर्ड द्वारा 15 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.
बोर्ड द्वारा कैटेगरी 1 और 2 के लिए स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट और कैटेगरी 3 के लिए ट्रांसलेशन टेस्ट 27 अक्टूबर 2021 से आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले अपलोड किया जाएगा. वहीं, कैटेगरी नंबर 13 से 29 तक के लिए टीचिंग स्किल टेस्ट और परफॉर्मेंस टेस्ट की तारीख बाद में जारी की जाएगी.