![RR vs SRH IPL 2021 Live Score: केन विलियमसन की कप्तानी में जीत की राह पर लौटना चाहेगी हैदराबाद, राजस्थान से अहम मुकाबला](https://c.ndtvimg.com/2020-03/10vcauhg_david-warner-kane-williamson-afp_650x400_22_March_20.jpg)
RR vs SRH IPL 2021 Live Score: केन विलियमसन की कप्तानी में जीत की राह पर लौटना चाहेगी हैदराबाद, राजस्थान से अहम मुकाबला
NDTV India
IPL 2021 RR vs SRH Live Score: आईपीएल 2021 के 28वे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ होना है. हैदराबाद की टीम इस मैच में नए कप्तान केन विलियमसन के साथ मैदान पर उतरेगी.
IPL 2021 RR vs SRH Live Score: आईपीएल 2021 के 28वे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ होना है. हैदराबाद की टीम इस मैच में नए कप्तान केन विलियमसन के साथ मैदान पर उतरेगी. अबतक हैदराबाद को केवल 1 मैच में ही जीत मिली है. टूर्नामेंट में बने रहना है तो दोनों टीमों को आजके मैच में जीत जरूरी होगी. राजस्थान अबतक 2 मैच जीतने में सफल रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला जाएगा. रॉयल्स अंकतालिका में सातवें और सनराइजर्स सबसे नीचे आठवें स्थान पर है. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी का रॉयल्स के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है, बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर हो गई जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी तक छह मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके. मध्यक्रम में डेविड मिलर ने पांच मैचों में बस एक अर्धशतक जड़ा है जबकि रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है. गेंदबाजी में महंगे खरीदे गए क्रिस मौरिस छह मैचों में 11 विकेट ले सके हैं लेकिन टीम को अपने दम पर जिताने में नाकाम रहे. राहुत तेवतिया को छह मैचों में एक ही विकेट मिला है. सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने चार और बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान ने छह मैचों में पांच विकेट लिये हैं. युवा चेतन सकारिया ने छह मैचों में सात विकेट चटकाये हैं. राजस्थान को टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो अहम खिलाड़ियों को अपने परफॉर्मेंस को सुधारना होगा.More Related News