RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, दिग्गजों को छोड़ा पीछे
ABP News
IPL 2022, RR vs LSG: युजवेंद्र चहल ने लखनऊ के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. राजस्थान ने यह मैच 3 रनों से जीत लिया.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. इसी के साथ चहल ने आईपीएल करियर में एक अनोखा मुकाम हासिल कर लिया. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. चहल आईपीएल में हरभजन सिंह और अमित मिश्रा जैसे दिग्जों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चहल आईपीएल इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले छठवें गेंदबाज बन गए हैं.
युजवेंद्र चहल ने लखनऊ के खिलाफ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने आईपीएल करियर में 150 विकेट का मील का पत्थर हासिल कर लिया. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास में छठे गेंदबाज बन गए. साथ ही ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन खास बात यह है कि चहल ने यह कारनामा केवल 118 मैचों में हासिल कर लिया और सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. अब तक भारत की तरफ से अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन सिंह (150) ने आईपीएल में 150 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.