RR vs LSG: राजस्थान के खिलाफ हार मिलने के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जानें
ABP News
IPL 2022, RR vs LSG: राजस्थान के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 165 रनों के स्कोर को डिफेंड कर लिया. लखनऊ के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे.
IPL 2022 में रविवार को स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/41) और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (2/30) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच राजस्थान के नाम कर दिया. इससे पहले शिमरोन हेटमायर के नाबाद 59 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम ने मैच गंवा दिया.
हार के बाद यह बोले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल राजस्थान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है, जो कभी प्रतियोगिता से बाहर नहीं होती है. हमारे पास वास्तव में गहरी बल्लेबाजी है और गेंद के साथ कई विकल्प हैं. जब हम 20/3 पर होते हैं, तब भी हम हमेशा मानते हैं कि हम इस खेल को जीत सकते हैं. जाहिर है आज हमें बीच के ओवरों में एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन यह नहीं हो सकी. हमें खेल में बनाए रखने के लिए अंत में स्टोइनिस ने शानदार खेल दिखाया. इस तरह के मैच हमें आत्मविश्वास देंगे और हमें याद दिलाएंगे कि हम एक अच्छी टीम हैं."