
RR vs KKR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को हराया, चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर पलटा मैच
ABP News
RR vs KKR: चहल जब गेंदबाजी करने आए तो कोलकाता का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन था. ऐसा लगा रहा था कि KKR आसानी से जीत जाएगी, लेकिन 17वें ओवर में चहल ने सिर्फ 2 रन देकर चार विकेट लिए.
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हरा दिया. राजस्थान की यह चौथी जीत है. वहीं केकेआर की चौथी हार है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 19.4 ओवरों में 210 रनों पर ऑल आउट हो गई.
काफी उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में अंतिम ओवर तक रोमांच बना रहा. पहले एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान ने पहली पारी में ही मैच विनिंग स्कोर बना दिया है. लेकिन श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने मैच केकेआर के पक्ष में कर दिया. फिर 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल चार विकेट लेकर राजस्थान की जीत पक्की कर दी थी. लेकिन फिर उमेश यादव ने मैच का रुख पलट दिया. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उमेश ने सिर्फ 9 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए.