RR vs DC: 19वां ओवर मेडन और फिर 'विवादित बॉल' का ड्रामा, इस तरह रोमांच से भरपूर रहे आखिरी दो ओवर
ABP News
IPL में शुक्रवार रात को दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में एक विवादित गेंद को लेकर लंबा नाटक चला.
IPL में शुक्रवार रात को खेला गया दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा. चौकों-छक्कों की बारिश, हर गेंद के साथ मैच के बदलते समीकरण और फिर आखिरी ओवर के ड्रामे ने इस मैच को नतीजा आने के बाद भी दिलचस्प बनाए रखा. मैच खत्म होने के काफी देर बाद तक दोनों टीमों के खिलाड़ी, स्टाफ और अंपायर मैदान पर एक विवादित गेंद को लेकर बहस करते नजर आए. यह पूरा ड्रामा क्या था और मैच कहां से सबसे ज्यादा रोचक हुआ? यह पूरी कहानी विस्तार से समझें..
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. दिल्ली का यह फैसला गलत साबित हुआ और राजस्थान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 155 रन की साझेदारी कर डाली. राजस्थान ने बटलर (116), देवदत्त पडिक्कल (54) और कप्तान संजू सैमसन (46) की दमदार पारियों की बदौलत 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली की टीम नियमित अंतराल में विकेट खोने के बावजूद पूरे वक्त मुकाबले में बनी रही. नतीजा यह हुआ कि आखिरी दो ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रन बनाने थे और उसके हाथ में चार विकेट बाकी थे. यहीं से मैच का रोमांच बढ़ने लगा.