
RR vs DC: राजस्थान के हीरो क्रिस मौरिस ने खोला अपने लंबे-लंबे छक्कों के पीछे का राज
NDTV India
RR vs DC, IPL 2021: मौरिस (Chris Morris) ने पहले सोमवार को खेले गए मैच की बाबत कहा कि मैं पीछे की तरफ दौड़ने जा रहा था फिर चाहे मुझे कुछ भी गंवाना पड़ता क्योंकि संजू बहुत ही शानदार स्ट्रोक लगा रहा था. सैमसन स्वप्न सरीखे शॉट लगा रहा था. अगर वह आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ देता, तो मैं बहुत ज्यादा निराश नहीं होता.
कुछ ही दिन पहले की ही बात है, जब जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी ओवरों में यह सोचकर छोर नहीं बदला कि क्रिस मौरिस (Chris Morris) बड़े शॉट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अगले ही मैच में वीरवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ क्रिस मौरिस ने संजू ही नहीं, बल्कि उनके बारे में ऐसी ही राय रखने वाले ज्यादा लोगों को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. जब पूरा क्रिकेट जगत और तमाम मीडिया यह मान बैठा था कि राजस्थान की दुनिया खत्म हो चुकी है, तब क्रिस मौरिस ने आखिर दो ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया. वास्तव में क्रिस मौरिस की चार छक्कों से 18 गेंद पर नाबाद 36 रन की पारी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे.More Related News