RR vs DC: 'तीसरे अंपायर को दखल देना चाहिए था', खराब अंपायरिंग पर फूटा ऋषभ पंत का गुस्सा
ABP News
IPL में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से शिकस्त दी.
IPL में बीती रात एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से खूब रन बरसे. जोरदार उतार-चढ़ाव के बीच इस मुकाबले में राजस्थान ने 15 रन से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में राजस्थान की इस जीत पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद नाराज दिखाई दिए. ये नाराजगी हार को लेकर नहीं बल्कि मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को लेकर थी, जो दिल्ली कैंप के मुताबिक 'नो बॉल' दी जानी चाहिए थी. दिल्ली की शिकस्त के बाद ऋषभ ने हार का ठीकरा भी इस बॉल पर फोड़ा.
ऋषभ ने कहा, 'वह गेंद हमारे लिए बहुत खास थी. वह नो बॉल थी. उसे चेक किया जाना चाहिए था. हम लोग निराश हैं लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कर सकते. सभी लोग हताश हैं क्योंकि वह साफ तौर पर नो बॉल नजर आ रही थी. ग्राउंड पर मौजूद हर किसी ने इसे देखा था. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसमें दखल देनी चाहिए थी और उसे नो बॉल करार देना चाहिए था.'