RR vs DC: ऋषभ पंत पर बरसे संजू सैमसन, बोले- नो बॉल नहीं थी, फुलटॉस पर छक्का लगा था
ABP News
बता दें कि असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे, कप्तान ऋषभ पंत और बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. साथ ही उन्हें जुर्माना भी मंजूर है.
IPL 2022 में शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ उस पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने चुप्पी तोड़ी है. सैमसन ने इसे सामान्य गेंद बताया. जोस बटलर (119 रन) के शतक और साथी सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (54 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रन बनाये थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी.
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवर में 36 रन चाहिए थे. रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिये, लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ करार नहीं करने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रुक गया.