RR vs CSK Live Score: सीएसके की अच्छी शुरुआत, गायकवाड़ और डुप्लेसिस क्रीज पर मौजूद
ABP News
IPL 2021 Live Score: आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है.
RR vs CSK IPL 2021 Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिये प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 11वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उनका लक्ष्य चौथी बार खिताब जीतने का होगा.
सीएसके (CSK) का अब तक का आईपीएल का सफर शानदार रहा है. वह 11 मैचों में नौ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है.