RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोमांचक की प्लेऑफ की रेस
ABP News
Rajasthan vs Chennai: राजस्थान रॉयल्स के लिए शिवम दुबे ने 42 गेंदो में नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा यशसवी जायसवाल ने महज़ 21 गेंदो में 50 रन बनाए.
Rajasthan vs Chennai: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है. साथ ही प्लेऑफ की रेस भी रोमांचक बना दी है.
12 मैचों में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के अंक बराबर हैं. इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी. ऐसे में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.