![RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/ffbefbe710c08e0883f9665594ca318b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
ABP News
आरपीएन सिंह (RPN Singh) पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी को लेकर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है.
UP Election 2022: मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस की ‘युवा ब्रिगेड’ एक के बाद एक बिखरती चली जा रही है जो कभी राहुल गांधी की खास मानी जाती थी. मंगलवार को आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. यही नहीं चुनावी तैयारियों के बीच कुछ महीने पहले जितिन प्रसाद ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था और वह फिलहाल राज्य सरकार में मंत्री हैं.
आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के सवाल पर आज सचिन पायलट (Sachin Pilot) एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है और चुनाव से पहले कई नेता आए और गए लेकिन अंत में लोग विचारधारा, इतिहास और नीति को देखते हैं. कौन नेता किस पार्टी में जाता है ये उनका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है लेकिन हम लड़ रहे हैं जीतने के लिए.