
Royal Enfield New Bike : जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 411, लुक और फीचर्स के मामले में कमाल है ये बाइक
ABP News
Royal Enfield New Bike : Royal Enfield जल्द ही Royal Enfield Scram 411 लॉन्च कर सकती है. पिछले दिनों Royal Enfield Scram 411 की एक फोटो लीक हुई. इससे इसके आने वाले फीचर्स का अंदाजा लगाया गया है.
Royal Enfield New Bike : अपने पावरफुल इंजन और बॉडी के लिए Royal Enfield बाइक के कद्रदानों की अलग कैटेगरी है. कंपनी की 350cc सेगमेंट की बाइक लगातार अच्छा कर रही हैं. अब कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही अपनी 2 बाइक Royal Enfield Super Meteor 350 और Royal Enfield Scram 411 लॉन्च कर सकती है. दोनों बाइक लुक और फीचर्स के लिहाज से खास होंगे. इन दोनों में सबसे ज्यादा चर्चा Royal Enfield Scram 411 को लेकर है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी की मौजूदा एडवेंचर बाइक RE का सस्ता वर्जन होगी. हाल ही में इस बाइक की स्पाई इमेज आउट हुई, जो टेस्टिंग के दौरान की है. आइए जानते हैं, इस बाइक में क्या खास होगा.
हिमालयन मॉडल से है प्रेरित