Royal Enfield Classic 350 ने एडवांस फीचर्स के साथ भारत में की एंट्री, लुक भी है बेमिसाल
ABP News
Royal Enfield Classic 350 बाइक को कंपनी ने पांच वेरिएंट्स और 11 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये तय की गई है. इस धांसू बाइक का मुकाबला Honda Hness CB350 से होगा.
अपनी धांसू बाइक्स के लिए मशहूर Royal Enfield ने अपनी Classic 350 को नए अवतार में एक बार फिर भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये तय की गई है. इसकी प्राइस 2.51 लाख रुपये तक है. कंपनी ने इसे खास J प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, यानि इसमें डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है. ये दमदार बाइक आपको पांच वेरिएंट्स में मिलेगी, जिनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome वेरिएंट्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स के बारे में. मिलेंगे ये फीचर्सRoyal Enfield Classic 350 बाइक को सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की ही तरह होगा. इसमें क्रोम बेजल्स के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट, राउंड-शेप्ड रियर-व्यू मिरर, एक टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा.More Related News