Royal Enfield की इन बाइक्स में हो सकता है Short Circuit, कंपनी ने वापस मंगाई 2.36 लाख यूनिट
Zee News
रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 (Bullet 350), क्लासिक 350 (Classic 350) और हाल ही में लॉन्च हुई मेटेओर 350 (Meteor 350) बाइक में शॉट सर्किट की दिक्कत आ सकती है. इसी खतरे के चलते कंपनी ने 2.36 लाख बाइक्स वापस मंगाई हैं.
नई दिल्ली: देश में सबसे दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में अपने कुछ मॉडल्स को रिकॉल किया है. कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स में इग्निशन कॉइल से मिसफायरिंग (Short Circuit) होने की संभावना है, जिससे मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा. यही कारण है कि रॉयल एनफील्ड ने अपने बुलेट 350 (Bullet 350), क्लासिक 350 (Classic 350) और हाल ही में लॉन्च हुई मेटेओर 350 (Meteor 350) बाइक की 2,36,966 यूनिट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है. रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि, ये रिकॉल भारत, थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में बिकने वाले बाइक्स के लिए किया गया है.More Related News