Ropeway Accident Live: 2500ft की ऊंचाई पर 2 दिनों से झूल रही 6 जिंदगी, ड्रोन से पहुंचाई गई राहत सामग्री, आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
ABP News
रविवार को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन सोमवार को वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना, वायुसेना और NDRF ने मोर्चा संभाला और ये रेसक्यू ऑपरेशन अभी तक चल रहा है.
झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 42 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 6 लोग अभी भी आसमान और जमीन के बीच जिंदगी की दुआ कर रहे हैं. आज 9 वयस्क के साथ एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया है. सुबह 6 बजे से लगातार लोगों को वहां से निकालने की जद्दोजहद चल रही है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया. जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं.
बीते रविवार को एक साथ कई ट्रॉलियों को श्रद्धालुओं के साथ रवाना कर दिया गया. अचानक रोप-वे के केबल पर लोड बढ़ गया और एक रोलर टूट गया. चश्मदीदों के मुताबिक रोलर टूटते ही तीन ट्रॉलियां पहाड़ से टकरा गईं-और उनमें से दो ट्रॉलियां लुढ़कर नीचे जा गिरी. ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, कई श्रद्धालु ट्रॉलियों से जमीन पर गिर चुके थे.