
Roof Collapsed in Kanpur: कानपुर में भरभराकर गिरी जर्जर इमारत की छत, तीन लोगों की मौत, एक घायल
ABP News
Kanpur News: कानपुर में एक जर्जर इमारत की छत ढहने के कारण मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं.
House Collapsed in Kanpur: यूपी के कानपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. रिजवी रोड इलाके में स्थित एक जर्जर इमारत की छत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. गुरुवार सुबह हुए इस हादसे से इलाके में हड़ंकप मच गया. मलबे में दबने के कारण लोगों की चीख-पुकार मच गई. पड़ोस के लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. राहत बचाव के काम में पहुंची पुलिस और दमकल का एक कर्मी भी घायल हो गया. घायल व्यक्ति और दमकल कर्मी का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है. ये हादसा हीरामन का पुरवा इलाके में हुआ है. हादसा गुरुवार तड़के हुआ. उस वक्त घर के लोग सो रहे थे. चश्मदीद की माने तो अचानक से इमारत की छत गिरने की आवाज आई तब सभी लोग भाग कर बाहर आए. उन्होंने देखा कि मोहम्मद राजू का परिवार जिस जर्जर मकान में रहता था वह ढह चुका है. आनन-फानन में राहत बचाव का काम शुरू किया गया, लेकिन इससे पहले एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा.More Related News