Ronaldo के बाद अब Paul Pogba ने हटाई Heineken बीयर की बोतलें, देखें Video
Zee News
स्टार फुटबॉलर और पुर्तगाली टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेज पर रखी Coca-Cola की बोतल क्या हटाई, कंपनी के शेयर जमीन पर आ गए, एक दिन में ही कंपनी को 29,323 करोड़ रुपये की चपत लग गई, जबकि कोका कोला कंपनी यूरो कप 2020 की मुख्य स्पॉन्सर है.
UEFA Euro 2020: स्टार फुटबॉलर और पुर्तगाली टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेज पर रखी Coca-Cola की बोतल क्या हटाई, कंपनी के शेयर जमीन पर आ गए, एक दिन में ही कंपनी को 29,323 करोड़ रुपये की चपत लग गई, जबकि कोका कोला कंपनी यूरो कप 2020 की मुख्य स्पॉन्सर है. देखते देखते ही ये खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई. रोनाल्डो के बोतल हटाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था. After captain Cristiano Ronaldo and his Coca Cola removal, ’s Paul Pogba makes sure there’s no Heineken on display लेकिन कहानी अब इससे आगे बढ़ चुकी है. रोनाल्डो के बाद अब फ्रांस के मिडफील्डर Paul Pogba ने मंगलवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी Heineken बीयर की बोतलें को हटाकर नीचे रख दिया, Pogba की इस हरकत से लोग हैरान रह गए. क्योंकि Heineken भी इस इवेंट की ऑफिशियल स्पॉन्सर है. जर्मनी के खिलाफ मैच में फ्रांस की जीत के हीरो Pogba ही थे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.More Related News