
Rolls-Royce Ghost से Luxury Mansion तक, देखें Priyanka Chopra और Nick Jonas की 5 सबसे महंगी चीजें
ABP News
Most Expensive Things Owned By Priyanka And Nick Jonas: पावर कपल, प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस के पास बहुत सारे घर, महंगी कारें और कई शानदार चीजें हैं...
Most Expensive Things Owned By Priyanka And Nick Jonas: सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी कपल्स में से एक, प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas), अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी शानदार तरीके से जी रहे हैं. उनके रोमांटिक डिनर डेट्स से लेकर, बर्थडे सरप्राइज तक, सब कुछ परियों की कहानी की तरह दिखता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रियंका (Priyanka Chopra) की शादी की अंगूठी की कीमत 2 करोड़ है. चलिए आज आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिसे निक (Nick Jonas) और प्रियंका (Priyanka Chopra) ने मोटी रकम देकर ख़रीदा है.
More Related News