Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
ABP News
Rolls Royce Spectre: स्पेक्टर ईवी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 600 हॉर्सपावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम हो सकती है.
Rolls Royce Electric Car Spectre: सामान्य कार निर्माता कंपनी हो या लग्जरी कार निर्माता कंपनी हो, सभी का ध्यान इलेक्ट्रिक कारों पर है. ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट का तेजी से विस्तार हो रहा है. कई कंपनियां इलेक्ट्रिक मार्केट में आ चुकी है और कई अन्य कंपनियां आने वाली है. रॉल्य रॉयस भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रहा है. रॉल्य रॉयस की इलेक्ट्रिक कार को हाल में ही स्पॉट किया गया है. इस दौरान कार के डिजाइन और लुक्स की जानकारी भी मिली.
यह कार Rolls-Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे स्पेक्टर (Rolls-Royce EV Spectre) नाम से पहचाना जा रहा है. कंपनी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि कंपनी स्पेक्टर को साल 2022 में पेश कर सकती है. मौजूदा समय में कार टेस्टिंग स्टेज पर है. इसकी टेस्टिंग जर्मनी की सड़कों पर की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार को कवर किया गया था ताकि उसके बाहरी लुक का खुलासा न हो सके.