Rola Pe Gaya: दलेर मेहंदी 'बल्ले बल्ले' और 'तुनक तुनक' के बाद लेकर आ रहे हैं धमाकेदार गाना, ये हैं डिटेल्स
ABP News
Rola Pe Gaya: पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के लिए एक नया गाना 'रोला पे गया' लेकर आए हैं, जिसका संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है.
Daler Mehndi Song Rola Pe Gaya: पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के लिए एक नया गाना 'रोला पे गया' लेकर आए हैं, जिसका संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है. गाने के बारे में बात करते हुए दलेर मेहंदी ने कहा, "मैं इस गाने से उत्साहित हूं, जो मस्ती और डांस से भरपूर है. मुझे यकीन है कि यह गाना शादी के मौके पर हिट होने वाला है."
उन्होंने अपने सबसे नया एकल 'आओ जी' से पहले कई डांस नंबर 'दर्दी रब', 'काला कौवा काट खाएगा', 'बल्ले बल्ले', 'तुनक तुनक' दिया है, जो एक राजस्थानी लोक गीत है.
More Related News