Rohit Shetty ने Ranveer Singh को Sooryavanshi में रोल काटने की दी धमकी, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
ABP News
हाल ही में द बिग पिक्चर (The Big Picture) शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक सवाल का जवाब देने के दौरान रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) नर्वस हो जाते हैं.
Rohit Shetty promotes Sooryvanshi in The Big Picture: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) गेम शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) के दिवाली स्पेशल एपिसोड में नज़र आएंगे. इस शो के होस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं और रोहित शेट्टी शो में में अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को प्रमोट करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में हैं और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक सवाल का जवाब देने के दौरान रोहित नर्वस हो जाते हैं.
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
More Related News