Rohit Sharma on Social Media: रोहित शर्मा से फैन ने पूछा- पुल शॉट में पावर नहीं आ पा रहा क्या करूं? मिला ये मजेदार जवाब
ABP News
Cricket & Social Media: चोट के चलते रोहित शर्मा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. खाली समय में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.
Rohit Sharma Tweet: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हैं. वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. इस बीच वे कुछ वक्त सोशल मीडिया पर भी बिता रहे हैं. इस खाली वक्त में जब एक फैन ने उनसे पुल शॉट को लेकर सलाह मांगी तो रोहित ने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया.
ट्विटर पर एक फैन ने रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे अपने पुल शॉट को परफेक्ट बनाने में आपकी मदद चाहिए. मैं इस शॉट को कंट्रोल करते वक्त पावर जनरेट नहीं कर पा रहा हूं.' इस पर रोहित ने जवाब दिया, 'चिंता नहीं करें, अगर गेंदबाज आपको शॉर्ट बॉल करे तो आप बस उसे स्लाइस कर दीजिए' अपने इस जवाब के साथ रोहित ने मुंबई इंडियंस को भी टैग करते हुए लिखा कि 'क्या कहते हैं, @mipaltan?'